नई दिल्ली, मार्च 4 -- Alok Industries Ltd share: रिलायंस के स्वामित्व वाली आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 13% तक की तेजी दंखी गई और यह शेयर 16.78 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 14.88 रुपये था शेयरों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी। इस साल अब तक यह शेयर 23% और पिछले छह महीने में करीबन 40% तक टूट गया है। बता दें कि इसी महीने 3 मार्च को यह शेयर 14.50 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए थे। यानी इसके मुकाबले एक ही दिन में यह शेयर 15% से अधिक रिकवर कर गया है। इधर, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2.4% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार भारी बिकवाली के दबाव में है।शेयरों के हाल आलोक इंडस्ट्रीज शेयर मूल्य आज बीएसई 500-लिस्टेड कपड़ा कंपनी आल...