नई दिल्ली, जून 22 -- Power Stock: रतनइंडिया पावर के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को इसमें 13% तक की तेजी थी और यह 14.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। महीनेभर में यह शेयर 30% तक चढ़ा है। बता दें कि जून महीने के शुरुआत में कंपनी के शेयरों भारी खरीदारी देखी गई थी, तब कंपनी को बीएसई को जवाब देना पड़ा था। एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब में कंपनी ने कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी को अपने शेयरों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में हाल ही में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के किसी भी कारण की जानकारी नहीं है। मूल्य और वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार द्वारा संचालित है। एक सूचीबद्ध इकाई के रूप में, कंपनी का द्वितीयक बाजार में ट्रेडिंग गतिविधि पर कोई क...