नई दिल्ली, जुलाई 15 -- HMD ग्लोबल ने अपने लेटेस्ट टैबलेट HMD T21 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टैब किफायती कीमत में शानदार फीचर्स और मजबूत परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह टैबलेट 2K डिस्प्ले और 8200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। आइए जानते हैं HMD T21 के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में। HMD T21 की कीमत और सेल ऑफर्स HMD T21 आज ही लॉन्च हुआ है, और यह भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon India और HMD की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। HMD T21 को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 14499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे लाभ मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें- Alert! आज से बिना Aadhaar के बुक नहीं हो...