नई दिल्ली, जुलाई 11 -- एक्सेसरीज ब्रैंड Truke ने भारत में अपनी मेगा सीरीज का नया Truke Buds Mega 10 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ऑडियो एक्सपीरियंस बेहद अफॉर्डेबल प्राइस पर देगा। Buds Mega 10 की सेल 12 जुलाई, 2025 से Amazon, Flipkart और Truke की वेबसाइट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के चलते ग्राहक इसे केवल 1299 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसका नॉर्मल प्राइस 1399 रुपये रखा गया है। Truke Buds Mega 10 का डिजाइन इसके सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है। यह प्रीमियम लेदर-मेटल केस के साथ आता है, जो इसे स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ मजबूती भी ऑफर करता है। इयरबड्स स्टाइलिश मैट फिनिश में मिलते हैं और Jet Black के अलावा Royal Blue जैसे दो कलर ऑप्शंस में इन्हें खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें- Samsung इयरबड्स पर 9000 रुप...