नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Realme P3x 5G Launched: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने P सीरीज का बजट स्मार्टफोन Realme P3x 5G को भारत में पेश कर दिया है। इस शानदार स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिलने वाला 50MP का रियर कैमरा है और एक सेकेंडरी रियर कैमरा है। फोन में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है और इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक प्रतिरोध है। Realme P3x 5G फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। Realme P3x 5G की कीमत और सेल ऑफर्स Realme P3x 5G को भारत में दो मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके - 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये - 8GB+128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये Realme P3x 5G फोन की पहली सेल 28 फरवरी, 2025 से होगी। फर्स्ट सेल में डिवाइस पर 1,000 रुपये तक की बैंक छूट मिलेगी जिसके बाद फोन क...