नई दिल्ली, जुलाई 10 -- TCS Result: भारतीय आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। टीसीएस ने बताया कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6% का उछाल आया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में प्रॉफिट Rs.12040 करोड़ था, जो Rs.12760 करोड़ तक पहुंच गया। आईटी कंपनी टीसीएस के परिचालन से प्राप्त राजस्व 1.3% बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 62,613 करोड़ रुपये था।डिविडेंड का ऐलान टाटा की कंपनी- टीसीएस के बोर्ड ने 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को प्रति शेयर 11 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी हो गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा- यह अंतरिम डिविड...