नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bonus Share: अभी पिछले महीने निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने वाली कंपनी डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड (Dr. Lal Pathlabs Ltd) की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है। कंपनी सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ इसकी घोषणा कर सकती है। अगर डॉ लाल पैथ की तरफ से बोनस शेयर का होता है तो पहली बार होगा जब कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देगी।आज आएंगे तिमाही नतीजे डॉ लाल पैथ की तरफ से आज 31 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे। कंपनी की तरफ से सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर का भी ऐलान हो सकता है। इस आज निवेशकों की निगाह कंपनी के शेयरों पर टिकी हुई है। यह भी पढ़ें- 152% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, करीब 16% की दिखी तेजी, डिविडेंड का भी ऐलान126 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी...