नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Gold Price Outlook: सोने की रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार इस साल आगे भी बरकरार रह सकती है। अमेरिकी बैंकिंग और वित्तीय निवेश कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि 2025 के अंत तक सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1.10 से 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर हो सकती है। यह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव पर निर्भर करेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट-2025 के अनुसार, अगर अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और वैश्विक मंदी का जोखिम बहुत अधिक बढ़ता है तो सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है, जो भारत में 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास होगा। गोल्डमैन सैक्स ने 2025 के लिए पहले 3100 डॉलर और फिर 3300 डॉलर का लक्ष्य रखा था, जिसे अब बढ़ाकर 3,700 डॉलर औ...