नई दिल्ली, मई 14 -- कोरोना के दौर में सुस्त पड़े रियल एस्टेट सेक्टर को रफ्तार मिलने लगी है। रियल एस्टेट कंपनियों के बड़े से बड़े प्रोजेक्ट्स को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ट्रंप रेजिडेंस है। दरअसल, रियल एस्टेट कंपनियां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने गुरुग्राम में 'ट्रंप' ब्रांड वाली बेहद आलीशान आवासीय परियोजना में सभी 298 इकाइयां 3,250 करोड़ रुपये में बेच दी हैं।15 करोड़ रुपये तक कीमत बता दें कि गुरुग्राम में 8 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाली सभी 298 अल्ट्रा-लक्जरी यूनिट्स लॉन्च के दिन ही बिक गईं, जिसमें 3,250 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई। इस बुकिंग में 125 करोड़ रुपये के पेंटहाउस शामिल हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 69 में स्थित, यह डेवलपमेंट दो 51-मंजिला टावरों में फैला हुआ है। इस परियोजना के डेवल...