नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Samvardhana Motherson shares: संवर्धन मदरसन कंपनी लिमिटेड (SAMIL) के शेयर आज, 8 सितंबर 2025 को बीएसई पर Rs.98.70 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए। कंपनी के शेयर में 4% की तेजी देखी गई। लगातार दूसरे कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी रही। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी 'विजन 2030' स्ट्रैटेजी का खुलासा किया है, जिसमें FY2030 तक 108 बिलियन डॉलर की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है, जो FY2025 की 25.7 बिलियन डॉलर की बिक्री से चार गुना अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने 40% का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) और 40% का डिविडेंड पाउट रेशियो लक्ष्य निर्धारित किया है।कितना है टारगेट प्राइस मार्केट एनालिस्ट ने इस रणनीति को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है और Rs.120 का टारगेट प्र...