नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Prime Focus shares: प्राइम फोकस लिमिटेड के शेयर में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में आज 10 पर्सेंट की तेजी देखी गई और यह शेयर 163 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दो बड़ी वजह हैं। पहला तो जून तिमाही के शानदार नतीजे और दूसरा बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का स्टॉक में निवेश। प्राइम फोकस लिमिटेड को जून तिमाही में Rs.110.47 का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह Rs.158 करोड़ का घाटे में था। कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू 22.8% बढ़ गया। यह Rs.976.82 करोड़ पर रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में यह Rs.795 करोड़ था।रणबीर कपूर ने खरीदे हैं 12.5 लाख शेयर बता दें कि रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस में Rs.15 करोड़ का निवेश कर 12.5 लाख शेयर खरीदे ...