नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Pharma stock return: फार्मा सेक्टर की कई कंपनियां हैं जिनके शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें से एक कंपनी- फ्रेडुन फार्मास्युटिकल्स है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में इस शेयर में तेजी जारी रही है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत Rs.1,425 के स्तर पर है। पिछले नौ साल में शेयर Rs.12.50 से इस स्तर पर पहुंचा है। यह 11,300% के रिटर्न को दिखाता है। पिछले नौ साल में शेयर सात बार बढ़त के साथ बंद हुआ है। साल 2018 में शेयर ने 223% की सबसे ज्यादा वार्षिक बढ़त दर्ज की थी। अगर शेयर 2025 के अंत तक अपनी मौजूदा गति बनाए रखता है, तो यह 2020 के बाद से इसका सबसे बड़ा वार्षिक लाभ होगा।निवेश पर प्रभाव लंबी अवधि में शेयर की कीमत में हुई भारी वृद्धि ने निवेशकों को मालामाल किया है।...