नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Steel Exchange India share: शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कुछ पेनी शेयर को भी खरीदने की होड़ मच गई। ऐसा ही एक पेनी शेयर- स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड है। निवेशक 9 रुपये के स्तर वाले इस शेयर पर दांव लगाते नजर आए। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट अब भी बुलिश हैं।शेयर की कीमत स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह 9.51 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 3 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 9.95 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर 2.94% बढ़कर 9.79 रुपये पर बंद हुआ। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर में टेक्नीकल चार्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि ये शेयर 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है। इसका संभावित लक्ष्य Rs.12 है। शेया के लिए मिड टर्म ब्रेकआउट Rs.10.10 और Rs.11.30 के स्तर के आसपास अन...