नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Penny Stock: प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) के शेयर आज लगातार छठे दिन भी 5% के अपर सर्किट में बंद हुए। यह एक NBFC कैटेगरी का पेनी स्टॉक है और पिछले एक सप्ताह में इसने करीबन 47% की तेज बढ़त दर्ज की है। पिछले एक महीने में भी यह शेयर 20% से अधिक चढ़ा है। वहीं, साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इस स्टॉक में करीब 150.98% की शानदार तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में शेयर का ओपनिंग प्राइस Rs.12.75 रहा, जो दिन का उच्च स्तर भी था, जबकि इसका लो प्राइस Rs.12.73 रहा।शेयरों में तेजी की वजह इस शेयर में तेजी आने का महत्वपूर्ण कारण कंपनी से जुड़े हालिया समाचार हैं। हाल ही में बोर्ड ने एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा भेजे गए एक प्रस्ताव की समीक्षा और स्वीकृति की है, जिसकी वजह से निवेशकों की रुचि म...