नई दिल्ली, जून 10 -- Rattanindia Power Share: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयरों की मंगलवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 12 रुपये के करीब की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 15 फीसदी उछाल के साथ 14 रुपये के पार पहुंच गया। मार्च 2025 में यह शेयर 8.44 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। पिछले साल जून महीने में शेयर 19.78 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।बीएसई ने मांगा जवाब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के संदर्भ में 10 जून 2025 को रतनइंडिया पावर लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसई ने हाल ही में रतनइंडिया पावर लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसके पूर्णकालिक निदेशक बलिराम रत्न जाधव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 6 जून, 2025 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है...