नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- RRP Semiconductor Share: दलाल स्ट्रीट पर अक्सर चौंकाने वाले उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, लेकिन आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयर में आई रिकॉर्ड तेजी ने सभी को हैरान कर दिया है। इस शानदार रैली ने एक अपरिचित निवेशक रजेंद्र कमलकांत चोडणकर को अचानक ही भारत के अरबपतियों की सूची में पहुंचा दिया है। पिछले 18 महीनों में कंपनी के शेयर में 66,500% की जबरदस्त छलांग लगी है। 31 अक्टूबर को शेयर बीएसई पर Rs.10,887.10 के नए शिखर पर पहुंच गया, जिसमें दिनभर में 2% की बढ़त देखी गई। बता दें कि चोडणकर के पास कंपनी की 74.5% हिस्सेदारी (लगभग 1.02 करोड़ शेयर) है। मौजूदा बाजार भाव पर उनकी कुल संपत्ति अब Rs.9,000 करोड़ से अधिक हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि चोडणकर कंपनी के प्रमोटर नहीं हैं (उनका नाम केवल रिटेल शेयरधारक श्रेणी में दर्ज ह...