नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- टैबलेट मार्केट में Motorola ने एक नया Pad 60 Neo टैबलेट भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। मोटो पैड 60 नियो एक ही स्टोरेज वेरिएंट और कलर में उपलब्ध होगा। Pad 60 Neo में 7,040mAh की बैटरी है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस पैड के साथ Moto Pen मिलेगा, जिससे नोट्स लेना या ड्रॉ करना आसान हो जाता है। पैड में चार स्पीकर्स और Dolby Atmos की मौज़ूदगी से साउंड क्वालिटी भी शानदार होगी। चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं पैड की कीमत और फीचर्स के बारे में: Moto Pad 60 Neo की कीमत और पहली सेल भारत में मोटो पैड 60 नियो की कीमत 17,999 रुपये है और यह 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि शुरुआती ऑफर के साथ कंपनी इस टैबलेट को 12,9...