नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- पुराने टीवी से बोर हो गए हैं और बड़े साइज में अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। यहां हम आपको 43 inch डिस्प्ले वाले किफायती Smart TV बता रहे हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने कुछ बेस्ट डील्स की लिस्ट तैयार की है तलाश रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे मॉडल बता रहे हैं, जो 20 हजार से कम में मिल रहे हैं। लिस्ट में सबसे सस्ता टीवी 12,999 रुपये का है। देखें आपको कौन सा मॉडल पसंद आ रहा है....VW 109 cm (43 inches) OptimaX Series Full HD Smart QLED Android TV VW43AQ1 24,999 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी अमेजन पर 48 फीसदी छूट के साथ मात्र 12,999 रुपये में मिल रहा है। ऑफर्स का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। टीवी में 43 इंच का फुल एचडी QLED डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और इसमे...