नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारत में बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल बैटरी और बेहतरीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। Poco M7 Plus की पहली सेल आज 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस 5G फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की विशाल बैटरी है। इसके साथ ही इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का रियर कैमरा भी दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग पसंद करने वालों के लिए यह फोन एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। Poco M7 Plus 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स Poco M7 Plus 5G को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: 6GB RAM + 128GB स्टोरेज - 1...