नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने न्यू GST 2.0 के बाद कारों पर घटने वाले टैक्स की जानकारी शेयर कर दी है। इस महीने की 22 सितंबर से उनकी लग्जरी सेडान वर्टूस को खरीदने पर 66,900 रुपए टैक्स कम देना होगा। सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। जबकि, लग्जरी कारों पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 40% तक कर दिया है। वर्टूस को GT लाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, स्पोर्ट और क्रोम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपए है।फॉक्सवैगन वर्टूस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस इसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर ...