नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- टाटा मोटर्स की न्यू जनरेशन सिएरा SUV लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट, 3 पावरट्रेन और 6 कलर स्कीम में लॉन्च किया है। वहीं, इसके बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है। 16 दिसंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू होने वाली है। ऐसे में आप इस SUV का बेस वैरिएंट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपको इसके डाउन पेमेंट, लोन और मंथली EMI का कैलकुलेशन बता रहे हैं। मान लेते हैं कि आप सिएरा का बेस वैरिएंट खरीदने के लिए 1.49 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देकर 10 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब 8.5% से 11% तक इंटरेस्ट रेट पर कितनी EMI बनेगी। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। आपको डाउन पेमेंट, RTO और इंश्योरेंस का खर्च अपनी जेब से ही देना होगा। इसके आलावा भी कोई अन्य खर्च लगते हैं ...