नई दिल्ली, जनवरी 13 -- GTPL Hathway Share: जीटीपीएल हैथवे के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के Q3 FY26 के नतीजे आने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर 12% से ज्यादा उछल गया। BSE पर यह स्मॉल-कैप स्टॉक करीब 12.8% चढ़कर Rs.108.90 तक पहुंच गया। मजबूत मुनाफे और रेवेन्यू ग्रोथ के चलते निवेशकों में शेयर को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और जमकर खरीदारी देखने को मिली।कंपनी का नेट प्रॉफिट Rs.11 करोड़ रहा तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में जीटीपीएल हैथवे का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट Rs.11 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के Rs.10.1 करोड़ से 8.9% ज्यादा है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से आय 5.1% बढ़कर Rs.932.6 करोड़ हो गई। ऑपरेशनल लेवल पर भी प्रदर्शन बेहतर रहा। कंपनी का EBITDA 7.2% बढ़कर Rs.113.3 करोड़ पहुंच गया और मार्जिन भ...