नई दिल्ली, मार्च 6 -- Samsung Galaxy M16 5G First Sale: सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपनी नई M सीरीज के फोन गैलेक्सी एम16 5जी और गैलेक्सी एम06 5जी को लॉन्च किया है। अगर आप मिड-रेंज में सैमसंग का एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सैमसंग Galaxy M16 5G की सेल शुरू हो गई है। Samsung Galaxy M16 5G की फर्स्ट सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर लाइव हो गई है। फर्स्ट में सैमसंग के इस फोन पर आपको कुछ स्पेशल डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। आइए बताते हैं Samsung Galaxy M16 5G की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में: Samsung Galaxy M16 5G फर्स्ट सेल ऑफर्स सैमसंग के इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M16 5G का 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये, 6GB + 128G...