नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारत में बजट 5G स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और इसी कड़ी में Oppo A5x 5G एक बेहद किफायती ऑप्शन के रूप में सामने आया है। इस फोन को कंपनी ने 2025 में लॉन्च किया था और अब इसे अमेजन पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ 12000 रुपए से कम में खरीदा जा सकता है। फोन की खासियत इसकी बैटरी और फोन का वाटरप्रूफ और मिलिट्री ग्रेड बिल्ट है। IP65 वॉटर और डस्ट रेज़िस्टेंस का मतलब है कि फोन पूरी तरह धूल से सुरक्षित रहता है और पानी की तेज़ धार या छींटों से भी नुकसान नहीं होता। जानें डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज छूट की डिटेल्स: OPPO A5X 5G पर तगड़ा डिस्काउंट OPPO A5X 5G को 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन 1500 रुपए की छूट के बाद 12,499 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप बैं...