नई दिल्ली, मई 27 -- Reliance Home Finance Limited Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में लगातार बंपर तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को भी एक बार फिर से 10% का अपर सर्किट लगा है। इससे पहले सोमवार को भी यह शेयर 10% तक चढ़ गया था। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज 10% तक चढ़कर 4.40 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 4 रुपये था। पिछले पांच दिन में यह शेयर 35% तक चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। हाल ही में कंपनी ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं। बता दें कि लंबी अवधि में यह शेयर 96% तक टूट चुका है।कंपनी के शेयरों के हाल रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 22 सितंबर 2017 को 107 रुपये के भाव पर थे। यानी वर्तमान प्राइस के हिसाब से अ...