नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Reliance home finance share price: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफएल) भी है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है। कुछ साल पहले तक 107 रुपये का यह शेयर आज की तारीख में 5 रुपये के नीचे 4.16 रुपये पर है। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.81% गिरकर बंद हुआ। रिलायंस होम फाइनेंस के टेक्निकल चार्ट्स संकेत दे रहे हैं कि यह Rs.6.70 तक जा सकता है।रिलायंस होम फाइनेंस के लिए नया क्या है? हाल ही में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने अनिल अंबानी से जुड़ी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) को कॉर्पोरेट दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए स्वीकार कर लिया है। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने हाल ही में आरएचएफएल के वित्तीय ...