नई दिल्ली, जून 2 -- Ircon International shares: इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में आज 2.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 1068.30 करोड़ रुपये का काम मिलने की वजह से देखने को मिला है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने न्यू बीजी रेल ब्रिज का काम मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर 194.20 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 195.60 रुपये (10 बजे के डाटा के अनुसार) के लेवल पर पहुंच गया था।कंपनी के पास कई और बड़े काम इरकॉन इंटरनेशन को केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए 187 करोड़ रुपये का काम मिला था। यह प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा होगा। वहीं, साउथ वेस्टर्न रेलवे ने 253.60 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कवच सिस्टम के लिए मिला है। यह प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा किया जाएगा।...