नई दिल्ली, जुलाई 15 -- आज बीएसई सेंसेक्स जहां मामूली 0.43% ऊपर था, वहीं कर्जमुक्त कंपनी स्वराज इंजन्स का शेयर दोपहर 1:20 बजे तक 6.09% की छलांग लगाकर Rs.4,419.90 पर पहुंच गया। आज इसने Rs.4,432.15 के हाई लेवल को भी टच किया। यानी 6.38% की बढ़त। यह रैली कोई अचानक नहीं हुई। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला कंपनी के जून तिमाही के मजबूत नतीजे और दूसरा रिकॉर्ड डिविडेंड का माहौल।Rs.104.50 प्रति शेयर डिविडेंड इस साल स्वराज इंजन्स ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड Rs.104.50 प्रति शेयर देने का ऐलान किया है। पिछले साल यह Rs.94 था। जिन शेयरधारकों के पास 27 जून तक शेयर थे, उन्हें यह भुगतान आज (15 जुलाई) एजीएम के बाद मिलेगा। करंट प्राइस के हिसाब से डिविडेंड यील्ड 2.32% बैठता है।मुनाफे में धमाका पिछले साल की इसी तिमाही (Q1FY25) में जहां कंपनी ने Rs.43 ...