नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच मिड-कैप रेलवे स्टॉक टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में 4% से अधिक की बढ़त देखने को मिली। कंपनी को लीप ग्रेन रेल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 103.16 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर BCBFG वैगनों और BVCM ब्रेक वैन की सप्लाई के लिए है। इस ऑर्डर को पाने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई।डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कंपनी ने 75% डिविडेंड (0.75 रुपये प्रति शेयर) देने की सिफारिश की है। कंपनी की अगली AGM 22 सितंबर, 2025 को होगी। अगर AGM में डिविडेंड मंजूर होता है, तो 15 सितंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों के खाते में शेयर होने पर उन्हें डिविडेंड मिलेगा। T+1 सेटलमेंट के तहत निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से...