नई दिल्ली, जनवरी 28 -- GB Logistics Commerce IPO: जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बोली के अंतिम दिन 28 जनवरी को 172.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि यह ऑफर 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95-102 रुपये प्रति शेयर था। बीएसई के मुताबिक, निवेशकों ने 89,409 आवेदनों के जरिए 17.58 लाख शेयरों की पेशकश के साइज के मुकाबले 30.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की सदस्यता ली है।किस सेगमेंट से कितनी बोली गैर-संस्थागत निवेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने लिए रिजर्व हिस्से से 402.08 गुना अधिक खरीदारी की। रिटेल निवेशकों ने रिजर्व कोटा से 122.07 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने अपने आरक्षित हिस्से से 26.85 गुना अधिक बोली लगाई। लॉजिस्टिक्स कंपनी ने आईपीओ क...