नई दिल्ली, अगस्त 21 -- भारतीय टेक कंपनी Lava International Ltd. की ओर से इसके ऑडियो पोर्टफोलियो को बढ़ाया गया है और दो नए इयरबड्स Probuds ब्रैंडिंग के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी अब Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 लेकर आई है। इन दोनों की ही कीमत 1000 रुपये से कम रखी गई है और इन्हें अगले हफ्ते खरीदने का विकल्प मिलेगा। साथ ही पहली बार मनी-बैक चैलेंज दिया जा रहा है। लावा को अपने वियरेबल्स पर इतना भरोसा है कि यह पहली बार एक बेहद खास चैलेंज लेकर आई है। कंपनी ने 30-Days Money Back Clallenge दिया है, जो यूजर्स को इन इयरबड्स को 30 दिनों के लिए ट्राई करने का मौका देगा। कंपनी का कहना है कि अगर 30 दिनों तक इन्हें यूज करने के बाद यूजर्स संतुष्ट ना हों तो उन्हें वापस कर सकते हैं और बदले में पूरा 100 प्रतिशत रिफंड दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.