नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में बीते तीन से पांच वर्षों के दौरान कुछ स्मॉल-कैप कंपनियों ने निवेशकों को हैरत में डाल दिया है। स्वदेशी इंडस्ट्रीज, हजूर होटल्स, रेलिश फार्मा और हिन्दुस्तान एवरेस्ट जैसी कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। स्वदेशी का शेयर पिछले तीन साल में 4,342% और पांच साल में 22,668% उछला है, जो इस अवधि की सबसे बड़ी उछाल मानी जा रही है।32 पैसे से 72.86 रुपये का सफर 5 साल पहले स्वदेशी का शेयर महज 32 पैसे का था। 2024 की शुरुआत में 1.82 रुपये पर पहुंचा और 30 दिसंबर 2024 तक यह 2.92 रुपये का हो गया। इस स्टॉक ने रॉकेट की तेजी दिखाई और इस साल करीब 2400 पर्सेंट उछलकर 72.86 रुपये पर पहुंच गया।आज किस भाव पर मिल रहे शेयर दोपहर पौने दो बजे के करीब स्वदेशी के शेयर 72.90 रुपये पर थे। हजूर होटल्स क...