नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- E to E Transportation IPO: रेलवे सेक्टर से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में शुरुआती संकेत काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। यह आईपीओ शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी अपने पहले पब्लिक इश्यू के जरिए कुल Rs.84.22 करोड़ जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों के लिए बोली 24 दिसंबर को रखी गई है, यानी ओपनिंग से दो दिन पहले ही बड़े निवेशकों की दिलचस्पी परख ली जाएगी।ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम पर शेयर ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को कंपनी के अनलिस्टेड शेयर Rs.274 प्रति शेयर पर ट्रेड करते दिखे। इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड Rs.174 के मुकाबले करीब Rs.100 का GMP बन रहा है, जो ल...