नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Exato Technologies IPO : एक्साटो टेक्नोलॉजी आईपीओ कल यानी 28 नवंबर से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जीएमपी 100 रुपये के करीब पहुंच गया है। बता दें, एक्साटो टेक्नोलॉजी आईपीओ का साइज 37.45 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 23 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 5.60 लाख शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- आज से खुल गए 2 कंपनियों के नए IPO, यहां चेक करें प्राइस बैंड, GMPक्या है प्राइस बैंड एक्साटो टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 2000 शेयरों पर एक साथ दांव लगाने होंगे।...