नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Bharat Highways Invit IPO: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भारत हाईवेज इनविट का 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 फरवरी को खुलेगा। भारत हाईवेज इनविट ने कहा कि उसका आईपीओ एक मार्च को बंद होगा। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 98-100 रुपये निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 4 मार्च है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 6 मार्च है। क्या होगा पैसे का

इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल परियोजना एसपीवी (विशेष इकाई) को उनके बकाया ऋणों के री-पेमेंट के लिए कर्ज देने के लिए किया जाएगा। भारत हाईवेज इनविट एक इंफ्रा निवेश ट्रस्ट है, जो भारत में इंफ्रा संपत्तियों के पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने और शेयर बाजार नियामक सेबी...