नई दिल्ली, जून 6 -- सुजुकी ने भारत में OBD-2B कंप्लायंस के साथ 2025 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड सुजुकी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE कुल तीन रंगों में उपलब्ध है। नई पर्ल टेक व्हाइट पेंट स्कीम में ब्लू स्पोक्ड रिम्स हैं। जबकि चैंपियन येलो नंबर 2 कलरवे में ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लू रिम्स हैं। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक पेंट स्कीम में ग्रे और रेड ग्राफिक्स और ब्लैक रिम्स हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 10.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।कुछ ऐसा है पावरट्रेन पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन, DOHC इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लिक्विड-कूल्ड मोटर में 270 डिग्री का क्रैंकशाफ्ट है जो वी-ट्विन जैसी स्मूथ रंबल देता है। बाइक का इंजन 8,500rpm पर 84bhp की ...