नई दिल्ली, मई 25 -- साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung का 5G स्मार्टफोन Galaxy M16 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में MediaTek प्रोसेसर के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस का फायदा दिया जा रहा है और इसे कंपनी 6-जेनरेशन तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स देने वाली है। सैमसंग डिवाइस के बैक पैनल पर सेगमेंट का बेस्ट ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमे करीब एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा है। 15 प्रतिशत पतले फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और बजट प्राइस के बावजूद इसमें करीब एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा है। यह भी पढ़ें- गजब! Samsung के 5G फोन पर पहली बार 38 हजार रुपये की छूट, मिस मत करना ये डीलखास डिस्काउंट पर Samsung 5G फोन Galaxy M16 5G को खास ...