नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo के पावरफुल कैमरा और बैटरी वाले स्मार्टफोन Oppo K13x 5G को खास छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। यह फोन Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है। ओप्पो डिवाइस पर डिस्काउंट का फायदा केवल सेल खत्म होने तक मिल रहा है और यह सेल कल 2 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ऐसे में आपको बेस्ट बजट डील मिस नहीं करनी चाहिए। 360 डिग्री आर्मर बॉडी के अलावा इस फोन को SGS 5-स्टार MIL 810H रेटिंग दी गई है। इस फोन में Oppo AI का सपोर्ट दिया गया है और AI डुअल कैमरा, AI इरेजर और AI Unblur जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें- FREE ...