नई दिल्ली, जुलाई 15 -- टेक एक्सेसरीज बनाने वाले बैंड Portronics ने भारत में अपना नया स्मार्ट LED प्रोजेक्टर Beem 540 नाम से लॉन्च कर दिया है। केवल 9,499 रुपये कीमत में लॉन्च हुआ यह प्रोजेक्टर ना सिर्फ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, बल्कि इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसे होम एंटरटेनमेंट के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं। दावा है कि इससे यूजर्स को 100 इंच के स्मार्ट टीवी जैसा मजा मिल सकता है। Portronics Beem 540 प्रोजेक्टर Android 13 OS पर चलता है और इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे कई OTT ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं। इसका मतलब है कि यूजर सीधे प्रोजेक्टर से अपने पसंदीदा शोज और मूवीज स्ट्रीम कर सकते हैं, और उन्हें किसी एक्सटर्नल डिवाइस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह भी पढ़ें- केवल Rs.1999 में Smart TV बन जाएगा आपका पुराना 'ड...