नई दिल्ली, फरवरी 6 -- कई ग्राहक अपना एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस अपग्रेड करने के लिए नया स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन कम बजट के चलते समझौता कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स के चलते 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में फ्रेमलेस डिजाइन और ढेरों फीचर्स वाले Android Smart TV ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम किसी बजट फोन से भी कम कीमत पर मिल रहे टीवी मॉडल्स की लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं।VW Android Smart TV VW स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। 10,000 रुपये से कम कीमत में यह एक अच्छा विकल्प है, और 7099 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। यह एक फ्रेमलेस सीरीज HD रेडी एंड्रॉइड स्मार्ट एलईडी टीवी (VW32S) मॉडल है, जो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस टीवी पर 58 प्रतिशत की छूट मिल रही है। कंपनी इस स्...