नई दिल्ली, मई 16 -- भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava जल्द ही देश में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Lava Shark 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च तारीख 23 मई कन्फर्म कर दी है और साथ ही कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। यह स्मार्टफोन खासकर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो लिमिटेड बजट में 5G कनेक्टिविटी और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहते हैं। डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी की बात करें तो Lava Shark 5G का लुक हाल ही में लॉन्च हुए Lava Shark 4G से मिलता-जुलता दिख रहा है। फोन का कैमरा आईलैंड एक सर्कुलर डिजाइन वाला दिख रहा है, जिसके चारों ओर LED फ्लैश यूनिट दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ब्लू और गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे डस्ट और नमी से सेफ बनाएगा।...