नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Vodafone Idea Share Price: एक तरफ शेयर बाजार में आज शुक्रवार को सुस्ती छाई हुई है तो वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के शेयरों की खूब डिमांड है। 10 रुपये से की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव आज शेयर बाजार में 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है जब निवेशकों को कंपनी के तिमाही नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बीएसई में आज शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर 9.28 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 9.72 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आज शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन जैसा भाग रहा है Paytm का शेयर, आज फिर टूटे रिकॉर्ड, एक्सपर्ट्स बुलिशकब आएंगे वोडाफोन आइडिया के...