नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Vodafone Idea Ltd: कर्ज से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 23 सितंबर को दिन के निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। स्टॉक में अचानक आखिरी मिनटों में तेज उछाल आया और यह लगभग 7% तक चढ़ गया। दिलचस्प बात यह है कि इस उछाल के पीछे कोई सीधा ट्रिगर सामने नहीं आया है। यह लगातार तीसरी बार है जब पिछले चार ट्रेडिंग सत्रों में कंपनी का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, पिछले 12 ट्रेडिंग सत्रों में से आठ में शेयर ने सकारात्मक रुझान दिखाया है।सुप्रीम कोर्ट में AGR याचिका पिछले हफ्ते स्टॉक में उछाल उस समय देखने को मिला था जब सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की AGR बकाया से जुड़ी याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। पिछली शुक्रवार हुई सुनवाई में सरकार ने कहा कि वह वोडाफोन आइडिया की AGR याचिका...