नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Penny stock: स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd.) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों ने लगातार तीसरे दिन रैली देखी गई। इसी के साथ यह शेयर आज गुरुवार को 10.3% चढ़कर Rs.10.07 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए।तीन दिन में 16% से अधिक की बढ़त सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कुल मिलाकर 16% से अधिक की तेजी दर्ज की है। बाजार में इस शेयर पर निवेशकों की जोरदार खरीदारी देखी जा रही है, जिससे कंपनी के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी भारी उछाल आया है। बता दें कि आज करीब 2 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि पिछले एक सप्ताह का औसत वॉल्यूम 76 लाख शेयर और एक महीने का औसत वॉल्यूम 1 करोड़ शेयर था। यह दर्शाता है कि निवेशकों की रु...