नई दिल्ली, मार्च 12 -- Mukesh Ambani Company's Stock: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक कहावत है- खरीदो और भूल जाओ। यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है चंडीगढ़ के एक शख्स पर। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वारयल हो रहा है जिसमें चंडीगढ़ के एक शख्स को सालों पुराने शेयर में निवेश पर बंपर फायदा मिला है। चंडीगढ़ के रतन ढिल्लन को अपने घर की सफाई करते समय जैकपॉट मिल गया। शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी रखने वाले कार के शौकीन ढिल्लन को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पुराने फिजिकल शेयर मिले, जिन्हें उन्होंने 1988 में मात्र 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 30 इक्विटी शेयर खरीदे थे। ये शेयर किसी ऐसे व्यक्ति के थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है और ढिल्लन को नहीं पता था कि उन्हें इनका क्या करना है।मांगे हैं सुझाव ढिल्लन ने एक्स पर शेयर ...