नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Country Condo's Ltd share: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी कंट्री कॉन्डो लिमिटेड का शेयर हाल ही में निवेशकों के लिए दिलचस्प साबित हो रहा है। वर्तमान में यह Rs.7.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और तकनीकी विश्लेषण के अनुसार इसके बढ़ने की संभावना काफी मजबूत है। मार्केट जानकारों के मुताबिक, कंट्री कॉन्डो लिमिटेड का शेयर वर्तमान में Rs.6.80 - Rs.6.90 के प्रमुख सपोर्ट क्षेत्र के पास ट्रेड कर रहा है। इस क्षेत्र में 20-, 50- और 200-DMA जैसी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज भी एक साथ मिल रही हैं, जो इस स्तर को और भी मजबूत सपोर्ट बनाती हैं। बता दें कि पांच साल में यह शेयर 500 पर्सेंट तक चढ़ चुका है। वहीं, 1999 से अब तक यह शेयर 2500% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 28 पैसे से वर्तमान प्राइस तक आ गई।कितना है टारगेट प्राइस यदि यह सपोर्ट ...