नई दिल्ली, जुलाई 9 -- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने 8 जुलाई 2025 को सेबी के पास अपने IPO के ड्राफ्ट दस्तावेज जमा किए। यह आईपीओ लगभग 10,000 करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) जुटा सकता है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 12 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। इस आईपीओ में केवल प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल ( OFS) शामिल है। चूंकि इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है, इसलिए IPO से मिलने वाली राशि सीधे प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स को जाएगी, न कि ICICI प्रूडेंशियल AMC को।ICICI बैंक 2% हिस्सेदारी खरीदेगा? 8 जुलाई 2025 को ही ICICI बैंक ने PCHL के साथ एक समझौता किया, जिसमें उसने IPO से पहले AMC की 2% हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई। ET के मुताबिक यह डील दोनों पक्षों के बीच अंतिम ...