नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- TVS ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपाचे RTX 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है। इस लॉन्च के साथ, TVS ने अब एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रख दिया है। TVS अपाचे RTX ब्रांड के नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसका मुकाबला KTM 250 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 जैसे मॉडल से होगा। TVS अपाचे RTX 300 एडवेंचर टूरर में नया 299cc, लिक्विड-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन है, जो 9,000 rpm पर 35.5 hp और 7,000 rpm पर 28.5 Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है। पावर मिल एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें स्मूथ ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है। यह भी पढ़ें- इस दिवाली खरीदने वाले है नई कार, तो इंश्योरेंस लेते...