नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने घोषणा की है कि वह अपने सभी ICE एसयूवी पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को जीएसटी का पूरा लाभ देगी। यह घोषणा 3 सितंबर 2025 को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी 2.0 की घोषणा के बाद की गई है। ICE पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को ये लाभ 6 सितंबर 2025 से ही मिल रहा है, तो आइए जानते हैं कि महिंद्रा के ग्राहक किस मॉडल पर कितना बेनिफिट पा सकते हैं। यह भी पढ़ें- आज से घटी भारत की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग SUVs की कीमतें, पंच और ब्रेजा बस इतने में..GST कटौती के बाद महिंद्रा कारों की नई कीमतें महिंद्रा बोलेरो पर अभी 1.27 लाख तक की छूटआप अपनी पसंदीदा महिंद्रा बोलेरो पर अभी 1.27 लाख तक की छूट पाएं। नीचे महि...