नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप एक लंबी रेंज वाली, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो आपके लिए एथर (Ather) ने एक दमदार विकल्प पेश किया है। एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S का नया वैरिएंट लॉन्च किया है, जो अब और भी बड़ी बैटरी और लंबी रेंज के साथ आया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का नया प्लान, कंपनी अब कारों के अलावा ड्रोन और हवाई वाहन भी बनाएगीअब मिलेगी 161km की रेंज नई एथर 450S (Ather 450S) में अब 3.7kWh की बैटरी मिलती है, जिसकी मदद से यह स्कूटर IDC सर्टिफाइड 161km की रेंज देती है। यह वही रेंज है, जो एथर (Ather) की टॉप मॉडल 450X में मिलती है, लेकिन कीमत में बड़ा फर्क है। इसकी कीमत 1.45 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रुपये है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और शोरूम...